scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशअर्थजगतअभिनेता वरुण धवन ने क्योरफूड्स में निवेश किया, ईटफिट के ब्रांड एम्बैसडर बने

अभिनेता वरुण धवन ने क्योरफूड्स में निवेश किया, ईटफिट के ब्रांड एम्बैसडर बने

Text Size:

नयी दिल्ली, छह अप्रैल (भाषा) बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने सिर्फ डिलिवरी सेवाएं प्रदान करने वाली रेस्तरां श्रृंखला क्योरफूड्स में निवेश किया है। इसके अलावा वह कंपनी के प्रमुख ब्रांड ईटफिट के ब्रांड एम्बैसडर भी बन गए हैं। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

धवन, 2022 में क्योरफूड्स के अंतिम वित्तपोषण दौर में शामिल हुए। कंपनी ने धवन के साथ दीर्घावधि का संबंध स्थापित करते हुए उन्हें अपने ब्रांड ईटफिट का ब्रांड एम्बैसडर बनाया है।

अभिनेता के साथ जुड़ाव पर टिप्पणी करते हुए क्योरफूड्स के संस्थापक अंकित नागोरी ने कहा, ‘‘एक निवेशक के रूप में धवन के कंपनी के साथ जुड़ने से हमारा उनके साथ संबंध और मजबूत होगा।’’

कंपनी के साथ अपनी साझेदारी पर धवन ने कहा, ‘‘आज के दौर में ‘हेल्दी फूड’ सबसे बड़ी जरूरत है। इसपर अधिक ध्यान दिए जाने की जरूरत है। मैं क्योरफूड्स और ईटफिट मिशन से खुद को काफी करीब पाता हूं।’’

क्योरफूड्स ने जनवरी, 2022 में विभिन्न निवेशकों से 6.2 करोड़ डॉलर जुटाए थे।

क्योरफूड्स भारत में एक क्लाउड किचन परिचालक है। इसके 15 शहरों में ईटफिट, शरीफ भाई, अलीगढ़ हाउस बिरयानी और केकज़ोन जैसे ब्रांड हैं।

भाषा रिया

रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments