scorecardresearch
Wednesday, 25 December, 2024
होमखेलआईटीएफ सीनियर टेनिस चैंपियनशिप चेन्नई में आठ अप्रैल से

आईटीएफ सीनियर टेनिस चैंपियनशिप चेन्नई में आठ अप्रैल से

Text Size:

चेन्नई, छह अप्रैल (भाषा)  चेन्नई वाईएमसीए आईटीएफ सीनियर एस 200 टेनिस चैंपियनशिप 2022 यहां आठ अप्रैल से आयोजित की जाएगी।

         बुधवार को यहां जारी विज्ञप्ति के मुताबिक ‘वाईएमसीए टेनिस स्कूल’, नंदनम में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में 35 वर्ष से अधिक, 45 से अधिक, 50 से अधिक, 55 से अधिक, 60 से अधिक, 65 से अधिक और 75 से अधिक उम्र सहित सात आयु समूहों में एकल और युगल स्पर्धाएं होंगी।

सात स्पर्धाओं में लगभग 200 खिलाड़ियों के भाग लेने की उम्मीद है। उनमें से कई पूर्व पुरुष और अनुभवी राष्ट्रीय चैंपियन हैं, जिसमें विनोद श्रीधर, वीएम रंजीत, नितिन कीर्तने, बोस किरण, जी राजेश, रविराज पंडला, रमीज समद भी शामिल है।

टूर्नामेंट की कुल पुरस्कार राशि 7.50 लाख रुपये है और प्रत्येक आयु वर्ग में विजेता को 13,000 रुपये मिलेगे।  फाइनल 13 अप्रैल को खेला जाएगा।

भाषा आनन्द पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments