scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशराकांपा प्रमुख शरद पवार ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की

राकांपा प्रमुख शरद पवार ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की

Text Size:

नयी दिल्ली, छह अप्रैल (भाषा) शिवसेना नेता संजय राउत पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें बताया कि वरिष्ठ सांसद और संपादक के साथ अन्याय हो रहा है।

पवार ने राकांपा के लोकसभा सदस्य पी पी मोहम्मद फैजल के साथ संसद में प्रधानमंत्री कार्यालय में मोदी से मुलाकात की। फैजल ने अपने निर्वाचन क्षेत्र लक्षद्वीप से संबंधित मुद्दों को उठाया।

पवार ने कहा कि उन्होंने राउत को निशाना बनाने वाली केंद्रीय एजेंसियों के मुद्दे और राज्य विधान परिषद में नामांकन के संबंध में महाराष्ट्र सरकार के प्रस्ताव पर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की कथित निष्क्रियता के मुद्दे को उठाया।

उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘संजय राउत के खिलाफ किस आधार पर कार्रवाई की गई? यह अन्याय है। सिर्फ इसलिए कार्रवाई की जा रही है कि वह कुछ बयान दे रहे हैं और आलोचना का मतलब यह नहीं है कि उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।’’

पवार ने कहा, ‘‘एक पत्रकार और एक वरिष्ठ सांसद के साथ हो रहे अन्याय को प्रधानमंत्री के संज्ञान में लाना हमारा कर्तव्य है।’’

ईडी ने मंगलवार को कुछ भूमि सौदों से जुड़ी धनशोधन जांच में शिवसेना नेता संजय राउत की पत्नी और उनके दो सहयोगियों की 11.15 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियां कुर्क की थी।

यह पूछे जाने पर कि क्या राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन महा विकास अघाडी (एमवीए) के नेताओं के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियों की कार्रवाई ने महाराष्ट्र सरकार की स्थिरता को प्रभावित किया, पवार ने विश्वास जताया कि सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी।

राकांपा प्रमुख ने कहा, ‘‘एमवीए 2024 के चुनावों में भी सत्ता में वापसी करेगी।’’

पवार की प्रधानमंत्री से मुलाकात से कुछ घंटे पहले सीबीआई ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री और राकांपा नेता अनिल देशमुख को हिरासत में ले लिया था।

पवार ने दोहराया कि उनकी संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के अध्यक्ष के पद में कोई दिलचस्पी नहीं है क्योंकि विपक्ष में सबसे बड़ी पार्टी विपक्षी गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए स्वाभाविक पसंद होती है।

भाषा

देवेंद्र नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments