scorecardresearch
Saturday, 28 September, 2024
होमविदेशअमेरिकी सांसद ने जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए भारत और चीन से निर्णायक कदम उठाने की मांग की

अमेरिकी सांसद ने जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए भारत और चीन से निर्णायक कदम उठाने की मांग की

Text Size:

(ललित के झा)

वांशिगटन,छह अप्रैल (भाषा) अमेरिका में सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी के एक शीर्ष सांसद ने जलवायु परिवर्तन से पेश आ रही चुनौतियों से निपटने में भारत और चीन से निर्णायक कदम उठाने की मांग की है।

सांसद हकीम जेफ्रीज ने संसद में पत्रकारों से कहा,‘‘ यह स्पष्ट है कि हमारा जलवायु परिवर्तन से मिलकर और तेजी से निपटना जरूरी है। इसमें अमेरिका के निर्णायक कदम शामिल होने जा रहे हैं, चीन के निर्णायक कदम और भारत के निर्णायक कदम भी शामिल होंगे। मुझे लगता है कि ये दुनिया भर में कार्बन प्रदूषण के लिए जिम्मेदार तीन सबसे बड़े देश हैं।’’

जेफ्रीज ने डेमोक्रेटिक पार्टी के संवाददाता सम्मेलन के दौरान जलवायु परिवर्तन और चीन पर एक सवाल के जवाब में अमेरिका और यूरोपीय संघ से भी निर्णायक कदम उठाने की अपील की।

उन्होंने कहा,‘‘ निश्चित रूप से, यूरोपीय संघ और ब्रिटेन की निर्णायक कार्रवाई भी जरूरी है। मुझे लगता है कि यह सही दृष्टिकोण है क्योंकि अकेले अमेरिका के कदम उठाने से समस्या हल नहीं हो सकती। चीन और भारत भी इस चुनौती का हिस्सा हैं।’’

भाषा

शोभना नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments