scorecardresearch
Saturday, 28 September, 2024
होमदेश‘द कश्मीर फाइल्स’ घाटी के असल इतिहास को दर्शाती है: गडकरी

‘द कश्मीर फाइल्स’ घाटी के असल इतिहास को दर्शाती है: गडकरी

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच अप्रैल (भाषा) केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ घाटी के असली इतिहास को सामने लेकर आई है और इस फिल्म को लंबे समय तक याद रखा जाएगा।

गडकरी ने यहां इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में फिल्म के कलाकारों अनुपम खेर, पल्लवी जोशी और निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को सम्मानित करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में यह टिप्पणी की।

गडकरी की उपस्थिति में ‘ग्लोबल कश्मीरी पंडित डायस्पोरा’ (जीकेपीडी) द्वारा ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म के कलाकारों और निर्देशक को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता श्याम जाजू भी मौजूद थे।

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री गडकरी ने इस अवसर पर कहा कि कश्मीरी पंडितों का एक महान और समृद्ध इतिहास है।

गडकरी ने कहा, ‘‘यह सच है कि कश्मीरी पंडितों का उत्पीड़न किया गया और उन्हें (घाटी से) बाहर जाने के लिए मजबूर किया गया। विवेक अग्निहोत्री ने कश्मीरी पंडितों की दुर्दशा को उचित तरीके से चित्रित किया है। मैं उन्हें इतिहास को दोबारा देखने के लिए धन्यवाद देता हूं।’’

उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडितों का वास्तविक इतिहास लोगों को नहीं पता था और ‘‘सच्चाई छिपाने के प्रयास किए गए।’’

गडकरी ने कहा कि अग्निहोत्री ने फिल्म के माध्यम से दिखाया है कि कट्टरवाद लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता को नष्ट कर देता है।

भाषा

सिम्मी नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments