scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशअर्थजगतकई फर्जी कंपनियों के जरिये 2,215 करोड़ रुपये के जाली बिल निकलने वाला गिरफ्तार

कई फर्जी कंपनियों के जरिये 2,215 करोड़ रुपये के जाली बिल निकलने वाला गिरफ्तार

Text Size:

मुंबई, पांच अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के माल एवं सेवा कर (जीएसटी) विभाग ने 2,215 करोड़ रुपये के जाली बिल निकालने के मामले में एक 42 साल के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, जाली बिलों को लेकर नौ कंपनियों की जांच के तहत नंदकिशोर शर्मा को सोमवार को गिरफ्तार किया गया।

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘जांच में यह तथ्य सामने आया कि शर्मा 26 फर्जी कंपनियां चला रहा था। इनमें से नौ कंपनियों की जांच हो रही है। इन कंपनियों के जरिये 2,215 करोड़ रुपये के जाली बिल निकाले गए। विभाग ने करीब 126 करोड़ रुपये की कर चोरी का पता लगाया है।’’

शर्मा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

भाषा अजय अजय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments