चंडीगढ़, पांच अप्रैल (भाषा) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को पुलिस प्रमुख वी. के. भवरा को राज्य भर में गैंगस्टर के नेटवर्क का सफाया करने के लिए एक कार्यबल गठित करने का निर्देश दिया।
गैंगस्टर विरोधी कार्यबल (एजीटीएफ) का नेतृत्व अतिरिक्त महानिदेशक रैंक का एक पुलिस अधिकारी करेगा।
मान ने पुलिस विभाग की एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए संगठित अपराध को खत्म करने की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि पुलिस तंत्र पर लोगों का विश्वास बहाल करने के लिए कानून-व्यवस्था दुरुस्त करना सर्वोच्च प्राथमिकता है।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री ने पुलिस बल को इस कार्य के लिये जरूरत के हिसाब से कर्मचारी, नवीनतम उपकरण, सूचना प्रौद्योगिकी व पर्याप्त धन प्रदान करने का आश्वासन दिया।
उन्होंने पुलिस आयुक्तों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को संगठित अपराधों के खिलाफ समन्वित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
मान ने कहा कि जनता के मन में अपराधियों द्वारा फैलाए गए भय को दूर करने के एकमात्र उद्देश्य के साथ संगठित अपराध से संबंधित राज्यव्यापी अधिकार क्षेत्र वाले नए पुलिस स्टेशनों को जल्द ही अधिसूचित किया जाएगा।
भाषा जोहेब दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.