scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशअर्थजगतएनटीपीसी ने पीएनजी में हरित हाइड्रोजन मिश्रण के लिये गुजरात गैस के साथ किया समझौता

एनटीपीसी ने पीएनजी में हरित हाइड्रोजन मिश्रण के लिये गुजरात गैस के साथ किया समझौता

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच अप्रैल (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी ने पाइप के जरिये घरों में पहुंचने वाली रसोई गैस (पीएनजी) में हरित हाइड्रोजन के मिश्रण के लिये गुजरात गैस लि. के साथ करार किया है। हरित हाइड्रोजन का मिश्रण गुजरात गैस की आपूर्ति वाली पीएनजी में किया जाएगा।

एनटीपीसी ने मंगलवार को बयान में कहा कि हरित हाइड्रोजन का उत्पादन कंपनी के कवास में जल क्षेत्र में लगी एक मेगावॉट क्षमता की सौर परियोजना से उत्पन्न बिजली का उपयोग कर किया जाएगा। इसका मिश्रण पूर्व-निर्धारित अनुपात में पीएनजी में किया जाएगा और एनटीपीसी कवास टाउनशिप में खाना पकाने में इसे इस्तेमाल किया जाएगा।

कंपनी के अनुसार यह खाना पकाने के क्षेत्र में कार्बन उत्सर्जन को कम करने तथा देश की ऊर्जा जरूरतों के लिये आत्मनिर्भर बनने की दिशा में अपनी तरह की पहली परियोजना है।

बयान में कहा गया है, ‘‘स्वच्छ पर्यावरण पर जोर के साथ एनटीपीसी ने गुजरात गैस लि. के पीएनजी नेटवर्क में हरित हाइड्रोजन के मिश्रण को लेकर पहल की है।’’

दोनों कंपनियों के बीच औपचारिक समझौते पर मंगलवार को हस्ताक्षर किये गये। इस मौके पर एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लि. के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मोहित भार्गव और गुजरात गैस लि. (जीजीएल) के प्रबंध निदेशक संजीव कुमार मौजूद थे।

बयान के अनुसार, शुरू में पीएनजी में करीब पांच प्रतिशत हाइड्रोजन मिलाया जाएगा। इसकी सफलता के बाद मात्रा बढ़ायी जाएगी।

जीजीएल शहरों में गैस वितरण की देश की बड़ी कंपनी है। कंपनी छह राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के 43 जिलों में काम कर रही है।

भाषा

रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments