scorecardresearch
Tuesday, 24 December, 2024
होमदेशअर्थजगतइंडिगो ने वेतन कटौती के विरोध में हड़ताल की योजना बना रहे पायलटों को निलंबित किया

इंडिगो ने वेतन कटौती के विरोध में हड़ताल की योजना बना रहे पायलटों को निलंबित किया

Text Size:

नयी दिल्ली, चार अप्रैल (भाषा) विमानन कंपनी इंडिगो ने हड़ताल की योजना बना रहे कुछ पायलटों को निलंबित कर दिया है। ये पायलट कोविड-19 के चरम के समय उनके वेतन में की गई कटौती के विरोध में हड़ताल की योजना बना रहे थे। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

महामारी के दौर में देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी ने अपने पायलटों के वेतन में 30 प्रतिशत तक की कटौती की थी।

एक अप्रैल को एयरलाइन ने पायलटों के वेतन में आठ प्रतिशत की वृद्धि करने की घोषणा की। इसमें कहा गया है कि कोई व्यवधान नहीं होने की स्थिति में नवंबर से 6.5 प्रतिशत की एक और बढ़ोतरी लागू की जाएगी।

सूत्रों ने कहा कि हालांकि, पायलटों का एक वर्ग इस फैसले से असंतुष्ट था और वह हड़ताल की योजना बना रहा था।

सूत्रों ने कहा कि उनमें से कुछ पायलटों को एयरलाइन ने निलंबित कर दिया है।

एयरलाइन ने बयान में कहा, ‘‘हम पुष्टि करते हैं कि कुछ ‘मुट्ठी भर’ पायलटों को रोजगार की शर्तों और कंपनी की आचार-संहिता का उल्लंघन करने वाली गतिविधियों में शामिल होने के लिए ड्यूटी से निलंबित कर दिया गया है।’’

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments