नई दिल्ली: सोमवार को जारी हुए सरकारी आदेश के मुताबिक नेपाल के अंबेसडर विनय मोहन क्वात्रा को अब भारत का नया विदेश सचिव नियुक्त कर दिया गया है. साल 2020 में नेपाल में राजनयिक पोस्टिंग से पहले विनोद अगस्त 2017 से फरवरी 2020 तक फ्रांस में भारत के राजदूत के रूप में कार्य किया. उन्हें विदेश सेवा में 32 से अधिक वर्षों का अनुभव है और उन्होंने कई कार्य किए हैं.
आदेश में कहा गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 30 अप्रैल 2022 को श्रृंगला के सेवानिवृत्त होने पर विदेश सचिव के पद पर क्वात्रा की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. वर्ष 2020 में नेपाल में राजदूत नियुक्त किए जाने से पहले क्वात्रा ने अगस्त 2017 से फरवरी 2020 तक फ्रांस में भारत के राजदूत के रूप में कार्य किया.
वर्तमान में विदेश सचिव पद पर हर्षवर्धन श्रृंगला मौजूद हैं. वैश्विक स्तर पर पनप रही चुनौतियों को देखते हुए यह जिम्मेदारी अहम हो जाती है जिसे क्वात्रा संभालने जा रहे हैं. हर्षवर्धन श्रृंगला इस महीने के आखिर में अपने पद से रिटायर होने वाले हैं.
1965 में जन्मे, क्वात्रा के पास विज्ञान में मास्टर (एमएससी) की डिग्री है, उन्होंने पहले विदेश मंत्रालय और प्रधान मंत्री कार्यालय में संयुक्त सचिव के रूप में कार्य किया है.
क्वात्रा ने मई 2010 से जुलाई 2013 तक वाशिंगटन डीसी में भारत के दूतावास में मंत्री के रूप में भी कार्य किया है. जुलाई 2013 और अक्टूबर 2015 के बीच, क्वात्रा ने विदेश मंत्रालय के नीति योजना और अनुसंधान प्रभाग का नेतृत्व किया और बाद में उन्होंने कार्य किया. विदेश मंत्रालय में अमेरिका डिवीजन के प्रमुख जहां उन्होंने संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा के साथ भारत के संबंधों पर नजर रखी.
क्वात्रा ने विदेशों और भारत में भारत के कई मिशनों में विभिन्न पदों पर कार्य किया है.
वहीं हर्षवर्धन श्रृंगला ने 29 जनवरी, 2020 को पदभार ग्रहण किया था. 1988 बैच के भारतीय विदेश सेवा (IFS) अधिकारी रहे क्वात्रा ने वाशिंगटन डीसी और बीजिंग में भारत के राजनयिक मिशनों में पदों पर कार्य किया है और अपने 32 सालों की सेवा के दौरान उन्होंने प्रधान मंत्री कार्यालय में संयुक्त सचिव के रूप में भी कार्य किया है.
यह भी पढेंः ‘कट्टरता’ ने कैसे इंजीनियर दीपेंद्र को नफरत फैलाने वाला डासना का महंत यति नरसिंहानंद बना दिया