मुंबई,चार अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को सरकारी जे जे अस्पताल के हड्डी रोग विभाग के वॉर्ड में भर्ती कराया गया है। एक चिकित्सा अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
देशमुख फिलहाल भ्रष्टाचार के एक मामले में केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की हिरासत में हैं।
चिकित्सा अधिकारी ने देशमुख की बीमारी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 71 वर्षीय राकांपा नेता को शनिवार को आर्थर रोड जेल से जे जे अस्पताल ले जाया गया।
पूर्व मंत्री को धन शोधन के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पिछले वर्ष नवंबर में गिरफ्तार किया था।
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते मुंबई की एक अदालत ने भ्रष्टाचार के एक अन्य मामले में सीबीआई को उन्हें हिरासत में लेने की मंजूरी दी थी।
भाषा शोभना दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.