scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशअर्थजगतविलय के बाद आईसीआईसीआई बैंक से दोगुना होगा एचडीएफसी बैंक का आकार : एसएंडपी

विलय के बाद आईसीआईसीआई बैंक से दोगुना होगा एचडीएफसी बैंक का आकार : एसएंडपी

Text Size:

नयी दिल्ली, चार अप्रैल (भाषा) एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने सोमवार कहा कि एचडीएफसी बैंक के साथ एचडीएफसी के विलय के बाद बना बैंक आईसीआईसीआई बैंक से आकार में दोगुना होगा।

रेटिंग एजेंसी ने साथ ही कहा कि इस विलय से एचडीएफसी बैंक को बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने तथा आय में विविधता लाने में मदद मिलेगी।

एचडीएफसी बैंक ने सोमवार को शेयर बाजार को बताया कि देश की सबसे बड़ी आवास वित्त कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड का देश के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक में विलय होगा।

विलय योजना के अनुसार, यह सौदा पूरा होने पर एचडीएफसी बैंक का 100 प्रतिशत हिस्सा सार्वजनिक शेयरधारकों के पास होगा, और एचडीएफसी के मौजूदा शेयरधारकों के पास बैंक का 41 प्रतिशत हिस्सा होगा।

एसएंडपी ने कहा कि विलय के चलते एचडीएफसी बैंक को महत्वपूर्ण बाजार हिस्सेदारी हासिल होगी और उसका ऋण 42 प्रतिशत बढ़ाकर 18 लाख करोड़ रुपये हो जाएगा और बैंक की बाजार हिस्सेदारी 11 प्रतिशत से बढ़कर लगभग 15 प्रतिशत हो जाएगी।

विलय के बाद भी एचडीएफसी देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक बना रहेगा, लेकिन इसका आकार आईसीआईसीआई बैंक के मुकाबले दोगुना होगा, जो देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक है। सार्वजनिक क्षेत्र का भारतीय स्टेट बैंक देश का सबसे बड़ा बैंक है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments