scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशप्रदूषण से निपटने के लिए ग्रीष्मकालीन कार्य योजना तैयार करेगी दिल्ली सरकार: गोपाल राय

प्रदूषण से निपटने के लिए ग्रीष्मकालीन कार्य योजना तैयार करेगी दिल्ली सरकार: गोपाल राय

Text Size:

नयी दिल्ली, चार अप्रैल (भाषा) दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को कहा कि दिल्ली सरकार राजधानी में प्रदूषण से निपटने के लिए 14 सूत्री ग्रीष्मकालीन कार्य योजना तैयार करेगी।

उन्होंने कहा कि यह योजना खुले में कचरा जलाने, लैंडफिल स्थलों पर आग लगाने, सड़क के किनारे हरित आवरण बढ़ाने, जलाशयों का कायाकल्प, पार्क, पौधारोपण निगरानी, एक बार उपयोग होने वाले प्लास्टिक को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करने, इको-वेस्ट पार्क के विकास , शहरी खेती पर ध्यान केंद्रित करेगी।

राय ने कहा, ‘‘हमने वायु प्रदूषण से निपटने के लिए सर्दियों की तरह ही ग्रीष्मकालीन कार्य योजना तैयार करने का फैसला किया है। संबंधित एजेंसियों को 11 अप्रैल तक अपनी-अपनी योजना तैयार करने को कहा गया है।’’ मंत्री ने कहा कि दिल्ली में वायु प्रदूषण के लिए 31 प्रतिशत स्थानीय स्रोत और बाकी के लिये बाह्य कारक जिम्मेदार हैं।

भाषा आशीष दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments