scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशअर्थजगतउद्यम पूंजी कंपनी ओमनिवोर 1,000 करोड़ रुपये जुटाएगी

उद्यम पूंजी कंपनी ओमनिवोर 1,000 करोड़ रुपये जुटाएगी

Text Size:

नयी दिल्ली, चार अप्रैल (भाषा) कृषि प्रौद्योगिकी क्षेत्र की उद्यम पूंजी कंपनी ओमनिवोर अपने तीसरे निवेश फंड के लिए 13 करोड़ डॉलर (करीब 1,000 करोड़ रुपये) जुटाएगी।

ओमनिवोर ने सोमवार को एक बयान में कहा कि उसने 13 करोड़ डॉलर जुटाने के लक्ष्य के साथ अपना तीसरा फंड शुरू किया है। इस वित्त का इस्तेमाल कृषि, भोजन, जलवायु और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए प्रौद्योगिकी के जरिये महत्वपूर्ण खोज करने वाली स्टार्टअप कंपनियों में निवेश के रुप में किया जाएगा।

यह कंपनी आम तौर पर सीड, प्री-सीरीज ए और सीरीज-ए दौर में निवेश करती है। ओमनिवोर को जिनेश शाह और मार्क कान ने 2010 में शुरू किया था। कंपनी कृषि प्रौद्योगोकि क्षेत्र में निवेश करती है।

उसने पिछले दस वर्षों में ऐसी 35 स्टार्टअप कंपनियों में निवेश किया है जो खेती को अधिक लाभदायक, टिकाऊ और पर्यावरण अनुकूल बनाने में मदद कर रहे हैं।

भाषा जतिन प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments