scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशअर्थजगतहीरो इलेक्ट्रिक अप्रैल को बैटरी देखभाल माह के रूप में मनाएगी

हीरो इलेक्ट्रिक अप्रैल को बैटरी देखभाल माह के रूप में मनाएगी

Text Size:

नयी दिल्ली, चार अप्रैल (भाषा) हीरो इलेक्ट्रिक ने सोमवार को कहा कि वह अप्रैल को बैटरी देखभाल माह के रूप में मनाएगी। कंपनी ने गर्मी बढ़ने के साथ ही कुछ प्रतिस्पर्धी कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की घटना के मद्देनजर यह फैसला किया।

हीरो इलेक्ट्रिक ने एक बयान में कहा कि इस पहल के तहत बैटरी देखभाल और सुरक्षा के प्रमुख पहलुओं को मजबूत बनाया जाएगा और कंपनी के 750 से अधिक डीलरशिप नेटवर्क पर 4.5 लाख से अधिक ग्राहकों के लिए इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की जांच की सुविधा उपलब्ध होगी।

कंपनी ने बताया कि यह सुविधा ग्राहकों के लिए नि:शुल्क उपलब्ध होगी।

हीरो इलेक्ट्रिक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सोहिंदर गिल ने कहा, ‘‘इलेक्ट्रिक वाहनों की सुरक्षा से संबंधित किसी भी चिंता को दूर करने के लिए ठोस कार्रवाई की जरूरत है। सड़क पर पहले से मौजूद इलेक्ट्रिक वाहनों की देखभाल प्राथमिकता होनी चाहिए। बैटरी और चार्जिंग प्रणाली के रखरखाव के बारे में ग्राहक शिक्षा और जागरूकता, इसकी एक महत्वपूर्ण कड़ी है।’’

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments