scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशकलकत्ता उच्च न्यायालय ने कांग्रेस पार्षद की हत्या मामले में सीबीआई जांच के दिये आदेश

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने कांग्रेस पार्षद की हत्या मामले में सीबीआई जांच के दिये आदेश

Text Size:

कोलकाता, चार अप्रैल (भाषा) कलकत्ता उच्च न्यायालय ने पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में झालदा नगर पालिका के कांग्रेस पार्षद तपन कंडू की हत्या की सीबीआई जांच का सोमवार को आदेश दिया।

पार्षद की विधवा पूर्णिमा कंडू की याचिका पर न्यायमूर्ति राजशेखर मंथा ने केंद्रीय एजेंसी को 45 दिनों में मामले में अपनी जांच पर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।

अदालत ने यह भी निर्देश दिया कि मामले की जांच पश्चिम बंगाल पुलिस से सीबीआई को स्थानांतरित की जाए।

कंडू की 13 मार्च को हमलावरों ने उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी थी, जब वह अपने आवास के पास झालदा में शाम की सैर कर रहे थे।

भाषा

प्रशांत दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments