नयी दिल्ली, चार अप्रैल (भाषा) वाहन विनिर्माता कंपनी रेनो इंडिया ने छोटे कस्बों एवं ग्रामीण इलाकों में अपनी मौजूदगी बढ़ाने के लिए सीएससी ग्रामीण ई-स्टोर्स के साथ मिलकर करीब 300 बुकिंग केंद्र खोले हैं।
रेनो इंडिया ने सोमवार को बयान में कहा कि सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड की अनुषंगी इकाई सीएससी ग्रामीण ई-स्टोर्स के साथ साझेदारी में खोले गए बुकिंग केंद्रों के जरिये उसकी देश के दूरदराज के इलाकों तक अपनी पहुंच बढ़ाने की योजना है। इन बुकिंग केंद्रों के जरिये ग्रामीण इलाकों के लोग भी रेनो कारों के लिए बुकिंग कर सकेंगे।
कंपनी के मुताबिक, कारों की बुकिंग के लिए न्यूनतम कागजी कार्रवाई की ही जरूरत होगी और बुकिंग केंद्र पर उपलब्ध क्यूआर कोड स्कैन कर बुकिंग की जा सकती है।
काइगर और क्विड जैसे लोकप्रिय मॉडलों की बिक्री करने वाली रेनो ने सीएससी की देशव्यापी पहुंच का लाभ उठाते हुए कस्बाई एवं ग्रामीण इलाकों तक अपनी मौजूदगी बढ़ाने की रणनीति अपनाई है। इन बुकिंग केंद्रों पर उच्च-प्रशिक्षित ग्राम-स्तरीय उद्यमी (वीएलई) मौजूद होंगे जो ग्राहकों के सभी वित्तीय एवं उत्पाद संबंधी सवालों के जवाब देंगे।
एक विशेष इकाई के तौर पर सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया का गठन इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने किया था। इसके जरिये साझा सेवा केंद्रों के जरिये नागरिकों को कई तरह की सेवाएं दी जाती हैं।
भाषा प्रेम अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.