scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशअर्थजगतटाटा पावर रिन्यएबल्स ने गुजरात में 300 मेगावाट की सौर परियोजना चालू की

टाटा पावर रिन्यएबल्स ने गुजरात में 300 मेगावाट की सौर परियोजना चालू की

Text Size:

नयी दिल्ली, चार अप्रैल (भाषा) टाटा पावर की टाटा पावर रिन्यूएबल्स एनर्जी लिमिटेड (टीपीआरईएल) ने गुजरात के धोलेरा में 300 मेगावाट उत्पादन क्षमता वाली सौर परियोजना शुरू की है। ।

कंपनी के एक बयान में कहा गया है, ‘टाटा पावर की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी टीपीआरईएल ने गुजरात के धोलेरा में 300 मेगावाट की परियोजना शुरू की है। यह भारत का सबसे बड़ा एकल-अक्ष सौर निगरानी प्रणाली है।’

यह परियोजना सालाना 774 एमयू (10 लाख यूनिट) उत्पन्न करेगी। इसके साथ ही यह लगभग 704340 टन/वर्ष (टन प्रति वर्ष) कार्बन उत्सर्जन को कम करेगा।

इसकी स्थापना में 873012 मोनोक्रिस्टलाइन पीवी मॉड्यूल शामिल हैं।

उद्योग द्वारा सामना की जाने वाली कोविड-19 महामारी की विभन्न चुनौतियों के बावजूद टीपीआरईएल ने टाटा पावर की ईपीसी शाखा टाटा पावर सोलर सिस्टम लिमिटेड के माध्यम से परियोजना की समय सीमा के भीतर इसे सफलतापूर्वक पूरा किया है।

भाषा रिया पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments