मुंबई, तीन अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 117 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 78,74,394 हो गई। जबकि दो रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1,47,789 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
विभाग ने बताया कि ठाणे शहर में एक और सिंधुदुर्ग जिले में एक रोगी की मौत हुई है।
विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि दिनभर में कुल 131 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 77,25,684 हो गई।
राज्य में कोविड-19 से उबरने की दर 98.11 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.87 फीसद है।
विभाग ने कहा कि राज्य में रविवार को 18,717 नमूनों की जांच की गई। अब तक कुल 7,94,72,239 नमूनों की जांच की जा चुकी है। राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 921 है।
भाषा जोहेब नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.