scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशअर्थजगतइंजीनियरिंग उत्पादों की निर्यात वृद्धि बने रहने की उम्मीदः ईईपीसी

इंजीनियरिंग उत्पादों की निर्यात वृद्धि बने रहने की उम्मीदः ईईपीसी

Text Size:

कोलकाता, तीन अप्रैल (भाषा) इंजीनियरिंग उत्पाद संवर्द्धन परिषद (ईईपीसी) ने रविवार को कहा कि लागत के दबाव और भूराजनीतिक तनाव बढ़ने के बावजूद चालू वित्त वर्ष में निर्यात वृद्धि की रफ्तार बने रहने की उम्मीद है।

ईईपीसी के प्रमुख महेश देसाई ने कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 में इंजीनियरिंग उत्पादों का निर्यात 111 अरब डॉलर रहा है और चालू वित्त वर्ष में भी इसकी वृद्धि का सिलसिला कायम रहने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, ‘‘वैश्विक भू-राजनीतिक तनावों से पैदा हुई चुनौतियों के बावजूद इंजीनियरिंग उत्पादों का निर्यात बढ़ने की उम्मीद है।’’

देसाई ने कहा कि जिंसों की कीमतों में जारी उठापटक, आपूर्ति शृंखला से जुड़े गतिरोध और विश्व राजनीतिक व्यवस्था में संभावित बदलाव का निश्चित रूप से व्यापार एवं अर्थव्यवस्था पर असर पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि कुछ प्रमुख रेटिंग एजेंसियों ने पिछले कुछ हफ्तों में भारत का जीडीपी वृद्धि पूर्वानुमान घटा दिया है लिहाजा साफ तौर पर असर महसूस होगा लेकिन यह ज्यादा नहीं होगा।

उन्होंने कहा कि कच्चे माल की बढ़ती कीमतें और मालढुलाई के बढ़ते शुल्क पिछले कुछ समय से चिंता का सबब बने हुए हैं।

भाषा

प्रेम मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments