scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशगुजरात सरकार ने आदिवासी समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले अधिकारी को निलंबित किया

गुजरात सरकार ने आदिवासी समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले अधिकारी को निलंबित किया

Text Size:

नर्मदा, तीन अप्रैल (भाषा) गुजरात सरकार ने नर्मदा जिले में प्रमुख रूप से एक आदिवासी समुदाय के खिलाफ कथित रूप से अनुचित और आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले एक वरिष्ठ अधिकारी को रविवार को निलंबित कर दिया। यह अधिकारी विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का प्रबंधन करने वाली संस्था से संबंधित है।

संस्था के मुख्य प्रशासक रवि शंकर ने बताया कि स्टैच्यू ऑफ यूनिटी एरिया डेवलपमेंट एंड टूरिज्म गवर्नेंस अथॉरिटी में डिप्टी कलेक्टर के रूप में अतिरिक्त प्रभार संभालने वाले नीलेश दुबे को राज्य सरकार ने निलंबित कर दिया है और उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू की गई है।

संस्था के एक संविदा कर्मचारी के मोबाइल फोन पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक अधिकारी के साथ नीलेश दुबे की कथित बातचीत का एक ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की गयी है। ऑडियो क्लिप में अधिकारी को आदिवासी समुदाय के खिलाफ अनुचित और आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए सुना जा सकता है।

भाषा रवि कांत नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments