scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशग्राम विकास के लिए 2021-22 में कोष को बढ़ाकर 121.30 करोड़ रुपये किया गया: दिल्ली सरकार

ग्राम विकास के लिए 2021-22 में कोष को बढ़ाकर 121.30 करोड़ रुपये किया गया: दिल्ली सरकार

Text Size:

नयी दिल्ली, दो अप्रैल (भाषा) दिल्ली सरकार ने कहा है कि उसने शहर के गांवों में विकास कार्यों के लिए कोष को दोगुना से अधिक बढ़ाकर 2021-22 में 121.30 करोड़ रुपये कर दिया है जोकि पिछले साल 50 करोड़ रुपये था।

सरकार ने इस सप्ताह की शुरुआत में बजट सत्र के दौरान दिल्ली विधानसभा को सूचित किया था कि 121.30 करोड़ रुपये बजट आवंटन का 62 प्रतिशत से अधिक या 76 करोड़ रुपये 15 मार्च तक खर्च किया गया।

मंत्री गोपाल राय ने नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी के एक सवाल के जवाब में कहा कि वर्ष 2020-21 में गांवों के विकास के लिए आवंटित कोष 50 करोड़ रुपये था, जिसमें से 47 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे।

भाषा शफीक माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments