अमरावती (आंध्र प्रदेश), दो अप्रैल (भाषा) हाल ही में समाप्त हुए वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान आंध्र प्रदेश में रियल एस्टेट बाजार में काफी तेजी आई। वर्ष 2020-21 की तुलना में संपत्तियों का पंजीकरण 20.69 फीसदी और इससे मिलने वाला राजस्व 35.70 फीसदी बढ़ गया।
आंध्र प्रदेश के विशेष मुख्य सचिव (राजस्व) रजत भार्गव ने पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा कि राजस्व (स्टॉंप एवं पंजीयन) विभाग को वित्त वर्ष 2021-22 में 7,327.24 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ जिनमें से 5,991 करोड़ रुपये संपत्ति के लेनदेन से मिले।
इससे पहले के वित्त वर्ष 2020-21 में विभाग ने 5,399.41 की राजस्व अर्जित की थी जिसमें से 4,567 करोड़ रुपये संपत्ति ब्रिकी लेनदेन से मिले थे।
भार्गव ने कहा, ‘‘2021-22 में 20.76 लाख संपत्ति दस्तावेजों का पंजीकरण हुआ था जो 2020-21 की तुलना में 20.69 फीसदी अधिक है। इससे कुल राजस्व 35.70 फीसदी बढ़ गया।’’
भाषा
मानसी प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.