scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमदेशदिल्ली सरकार ने बीते दो वर्ष में सड़कों की मरम्मत पर 1,500 करोड़ से अधिक रुपये खर्ज किये गए

दिल्ली सरकार ने बीते दो वर्ष में सड़कों की मरम्मत पर 1,500 करोड़ से अधिक रुपये खर्ज किये गए

Text Size:

नयी दिल्ली, दो अप्रैल (भाषा) दिल्ली सरकार ने पिछले दो वर्षों में राष्ट्रीय राजधानी में सड़कों की मरम्मत पर 1500 करोड़ से अधिक रुपये खर्च किए हैं। लोक कार्य विभाग ने यह जानकारी दी।

इस सप्ताह की शुरुआत में दिल्ली विधानसभा में एक सवाल के जवाब में यह जानकारी साझा की गई।

जवाब में कहा गया है, “2020-21 में सड़कों की मरम्मत और सेंस कारपेटिंग के लिए 873.79 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई थी, जिसमें से 539.99 करोड़ रुपये खर्च किए गए। इसी तरह, 2021-22 के दौरान, इस उद्देश्य के लिए 1041.38 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई थी, जिसमें से 985.96 करोड़ रुपये खर्च किए गए।”

भाषा जोहेब उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments