scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशअर्थजगतभारत, ऑस्ट्रेलिया शनिवार को करेंगे अंतरिम व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर

भारत, ऑस्ट्रेलिया शनिवार को करेंगे अंतरिम व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर

Text Size:

नयी दिल्ली, एक अप्रैल (भाषा) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंतरिम व्यापार समझौता पर शनिवार को हस्ताक्षर किये जायेंगे। सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी दी।

इसी के साथ कपड़ा, चमड़ा, फर्नीचर, आभूषण और मशीनरी समेत 6,000 से अधिक व्यापक क्षेत्रों के भारतीय निर्यातकों को ऑस्ट्रेलियाई बाजार में तुरंत शुल्क मुक्त पहुंच मिलेगी।

सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शनिवार को आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर होंगे।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल और ऑस्ट्रेलिया की संसद से मंजूरी मिलने के बाद यह समझौता पारस्परिक रूप से सहमत तारीख पर लागू होगा।

सूत्रों ने कहा कि अंतरिम समझौते के लागू होने के पहले ही दिन भारतीय निर्यातकों के लिए कई वस्तुएं शून्य आयात शुल्क पर उपलब्ध होंगी।

उसने कहा कि ऑस्ट्रेलिया पहले दिन से निर्यात के लगभग 96.4 प्रतिशत मूल्य पर भारत को शून्य शुल्क की पेशकश कर रहा है। इसमें ऐसे कई उत्पाद शामिल हैं, जिन पर वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया में चार से पांच प्रतिशत का सीमा शुल्क लगता है।

वही दूसरी तरफ भारत, ऑस्ट्रेलिया के लिए अपनी 70 प्रतिशत से अधिक ‘टैरिफ लाइन’ में शून्य शुल्क की पेशकश करेगा। इसमें कोयले जैसे उत्पाद शामिल होंगे।

ऑस्ट्रेलिया से लगभग 74 प्रतिशत आयात कोयले का होता है और वर्तमान में इस पर 2.5 प्रतिशत शुल्क लगता है।

भाषा जतिन रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments