scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशअर्थजगतसरकार ने विदेश व्यापार नीति को 30 सितंबर तक बढ़ाया

सरकार ने विदेश व्यापार नीति को 30 सितंबर तक बढ़ाया

Text Size:

नयी दिल्ली, एक अप्रैल (भाषा) सरकार ने मौजूदा विदेश व्यापार नीति (एफटीपी) को इस साल 30 सितंबर तक बढ़ा दिया है। वाणिज्य मंत्रालय की एक अधिसूचना में यह कह गया है।

विदेश व्यापार नीति आर्थिक विकास को बढ़ावा देने और रोजगार सृजित करने के मकसद से निर्यात बढ़ाने के लिए दिशानिर्देश प्रदान करता है।

सरकार ने 31 मार्च, 2020 को कोरोनो वायरस महामारी और उसकी रोकथाम के लिये लगाये गये ‘लॉकडाउन’ के बीच विदेश व्यापार नीति 2015-20 को एक वर्ष यानी 31 मार्च, 2021 तक के लिए बढ़ा दिया था।

नीति में, सरकार, माल और सेवा निर्यातकों दोनों के लिए समर्थन उपायों की घोषणा करती है।

विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने अधिसूचना में कहा, ‘‘मौजूदा विदेश व्यापार नीति 2015-20, 31 मार्च, 2022 तक वैध है। इसे अब 30 सितंबर, 2022 तक बढ़ा दिया गया है।’’

फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन (फियो) के महानिदेशक अजय सहाय ने कहा कि एफटीपी को कुछ और महीनों के लिए बढ़ाना एक अच्छा विचार है।

एक अलग अधिसूचना में डीजीएफटी ने कहा कि 31 मार्च, 2023 तक इंडियन पोटाश लिमिटेड के माध्यम से सरकारी खाते पर यूरिया के आयात की अनुमति है।

यह विदेश व्यापार नीति के तहत मानदंडों के अधीन है।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments