scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशअर्थजगतएनएमडीसी ने लौह अयस्क के दाम बढ़ाये

एनएमडीसी ने लौह अयस्क के दाम बढ़ाये

Text Size:

नयी दिल्ली, एक अप्रैल (भाषा) देश की सबसे बड़ी लौह अयस्क खनन एनएमडीसी लिमिटेड ने ‘लंप’ (ढेले के रूप में) अयस्क की कीमत 100 रुपये प्रति टन और ‘फाइन्स’ (चूरे के रूप में) के दाम 200 रुपये प्रति टन बढ़ा दिये हैं।

यह बढ़ोतरी ऐसे समय हुई है जब देश में इस्पात की कीमतें अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं। लौह अयस्क, इस्पात के निर्माण में उपयोग किए जाने वाले प्रमुख कच्चे माल में से एक है। खनिज की कीमतों में किसी भी तरह की हलचल का इस्पात की दर पर सीधा प्रभाव पड़ता है।

कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि उसने प्रति टन ‘लंप’ अयस्क की कीमत 6,100 रुपये और ‘फाइन्स’ की कीमत 5,160 रुपये प्रति टन तय की है।

एनएमडीसी के अनुसार ‘लंप’ उच्च श्रेणी का लौह अयस्क है जिसमें 65 प्रतिशत से अधिक (लौह) की मात्रा होती है। वही ‘फाइन्स’ निम्न श्रेणी का अयस्क होता है, जिसे प्रक्रिया से गुजरने की आवश्यकता होती है।

कंपनी ने कहा कि नयी कीमतें एक अप्रैल, 2022 से प्रभावी हैं और इसमें रॉयल्टी, जिला खनिज कोष (डीएमएफ), राष्ट्रीय खनिज अन्वेषण ट्रस्ट, उपकर, वन परमिट शुल्क और अन्य करों को शामिल नहीं किया गया है।

भाषा जतिन रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments