scorecardresearch
Saturday, 28 September, 2024
होमदेशअर्थजगतमारुति सुजुकी ने 2021-22 में रिकॉर्ड 2.38 लाख इकाइयों का निर्यात किया

मारुति सुजुकी ने 2021-22 में रिकॉर्ड 2.38 लाख इकाइयों का निर्यात किया

Text Size:

नयी दिल्ली, एक अप्रैल (भाषा) वाहन विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने वित्त वर्ष 2021-22 में रिकॉर्ड 2,38,376 इकाइयों का निर्यात किया है। कंपनी द्वारा किसी भी वित्त वर्ष में किया गया यह सबसे बड़ा निर्यात है।

कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि मार्च, 2022 के दौरान 26,496 इकाइयों का निर्यात किया गया, जो एक महीने में अबतक की सबसे अधिक संख्या है।

मारुति वर्ष 1986 से ही अपने वाहनों का निर्यात कर रही है और उसने अबतक 22.5 लाख से अधिक वाहनों का कुल निर्यात किया है।

वाहन विनिर्माता कंपनी 100 से अधिक देशों में अपने वाहनों का निर्यात करती है। कंपनी ने बीते वित्त वर्ष बलेनो, डिजायर, स्विफ्ट, एस-प्रेसो और ब्रेज़ा जैसे मॉडलों का सबसे अधिक निर्यात किया है।

भाषा जतिन रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments