scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशकोविड-19 : ओडिशा में 21 नए मामले, मिजोरम में एक मरीज की मौत

कोविड-19 : ओडिशा में 21 नए मामले, मिजोरम में एक मरीज की मौत

Text Size:

भुवनेश्वर/लेह, एक अप्रैल (भाषा) ओडिशा में शुक्रवार को कोविड-19 के 21 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12,87,661 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी।

राज्य में मई 2020 के बाद ये एक दिन में सामने आए संक्रमण के सबसे कम मामले हैं। ओडिशा में 11 मई 2020 को कोरोना वायरस संक्रमण के 14 नए मामले सामने आए थे।

बुलेटिन के मुताबिक, बीते 24 घंटे में किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की संख्या 9,121 पर ही स्थिर रही।

ओडिशा में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या अब 366 रह गई है। राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 40 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिससे राज्य में इस संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 12,78,121 हो गई है।

वहीं, लद्दाख में कोविड-19 का एक नया मामला सामने आया, जिसके बाद यहां कोरोना वायरस से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28,223 हो गई।

बीते 24 घंटे में संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की संख्या 228 पर स्थिर है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक, लद्दाख में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या केवल छह है।

लद्दाख में अब तक कोविड-19 से 228 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से 168 मरीजों की लेह में जबकि 60 मरीजों की मौत करगिल जिले में हुई।

अधिकारियों के अनुसार, लद्दाख में पांच और मरीज संक्रमण मुक्त हुए तथा उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इन्हें मिलाकर केन्द्रशासित प्रदेश में संक्रमण से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 27,989 हो गई है।

इस बीच, मिजोरम में शुक्रवार को कोविड-19 के 162 नए मरीज मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,24,522 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

राज्य के लुंगलेई जिले में पांच साल के एक बच्चे की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 685 हो गई।

मिजोरम में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,040 है। राज्य में 169 और मरीज संक्रमण मुक्त हुए और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इन्हें मिलाकर प्रदेश में संक्रमण से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 2,22,797 हो गई।

राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ लालमुआनावमा जोंगटे ने कहा कि बृहस्पतिवार तक 8.27 लाख से अधिक लोगों को कोविड रोधी टीका लगाया जा चुका है और इनमें से 6.69 लाख लोगों को टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी हैं।

भाषा रवि कांत नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments