scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशअर्थजगतभारत एक अहम व्यापारिक और रणनीतिक साझेदार: अमेरिका की व्यापार प्रतिनिधि

भारत एक अहम व्यापारिक और रणनीतिक साझेदार: अमेरिका की व्यापार प्रतिनिधि

Text Size:

वाशिंगटन, एक अप्रैल (भाषा) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन की एक शीर्ष अधिकारी ने अमेरिकी सांसदों से कहा कि अमेरिका के लिए भारत एक महत्वपूर्ण व्यापारिक और रणनीतिक साझेदार है और कुछ तीखे मतभेदों के बावजूद दोनों देश बाजार पहुंच प्रतिबद्धताओं समेत विभिन्न मुद्दों पर मिलकर काम करने को तैयार हुए हैं।

अमेरिका के व्यापार नीति एजेंडा पर सुनवाई के दौरान अमेरिका की व्यापार प्रतिनिधि कैथरीन ताई ने सीनेट वित्त समिति के समक्ष बृहस्पतिवार को कहा कि दोनों देशों के बीच कुछ मुद्दों पर तीखे मतभेद हैं।

मिसाल के तौर पर उन्होंने बताया कि नवंबर में भारत दौरे के वक्त झींगों की कथित डंपिंग को लेकर भारत में काफी विरोध रहा। ताई ने कहा कि हालांकि पिछले वर्ष अमेरिका को भारत में पोर्क निर्यात के लिए पहुंच मिल गई।

ताई ने कहा, ‘‘हम इस संबंध को आगे बढ़ाना जारी रखेंगे, यह हमारे लिए रणनीतिक रूप से अहम होने के साथ-साथ परंपरागत तौर पर चुनौतीपूर्ण रहा है।’’

सीनेटर माइकल बेनेट ने कहा कि भारत अमेरिका का अहम सहयोगी है। उन्होंने कहा, ‘‘भारत के साथ हमारे संबंधों की स्थिति और भविष्य को लेकर मैं बहुत चिंतित हूं विशेषकर यूक्रेन पर रूस के हमले और भारत द्वारा राष्ट्रपति व्लामीदिर पुतिन की निंदा नहीं करना।’’

इस पर ताई ने कहा, ‘‘भारत एक अहम व्यापारिक साझेदार और रणनीतिक साझेदार रहा है। भारत जटिल है और हम एक जटिल दुनिया में जी रहे हैं। बाइडन प्रशासन में हमारे लिए यह अत्यधिक महत्वपूर्ण है कि भारत के साथ कारोबारी नीति फोरम को पुन: शुरू किया जाए, वह भी मंत्री स्तर पर।’’

भाषा

मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments