scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशअर्थजगतआरएलडीए ने कटिहार में रेल कर्मचारियों के आवासीय परिसर के लिए निविदा आमंत्रित की

आरएलडीए ने कटिहार में रेल कर्मचारियों के आवासीय परिसर के लिए निविदा आमंत्रित की

Text Size:

कटिहार, 31 मार्च (भाषा) भारतीय रेलवे के एक वैधानिक प्राधिकरण रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) ने बिहार के कटिहार में चालक टोला कॉलोनी में रेल कर्मचारियों के लिए एक आवासीय परिसर के विकास के लिए बोलियां आमंत्रित की हैं।

आरएलडीए ने बृहस्पतिवार को जारी एक बयान में कहा कि डेवलपर को रेलवे कॉलोनी पुनर्विकास के हिस्से के रूप में रेलवे क्वार्टर, सामुदायिक केंद्र, विद्युत सब-स्टेशन आदि की 96 इकाइयों का निर्माण करना होगा।

रेलवे पुनर्विकास के इस कार्य को तीन वर्षों की अवधि में पूरा किया जाएगा। इसके लिए आरक्षित मूल्य 11.70 करोड़ रुपये है और इस ई-बोली को जमा करने की अंतिम तिथि छह मई 2022 है।

आरएलडीए के उपाध्यक्ष वेद प्रकाश दुडेजा ने कहा, ‘‘कटिहार राज्य के सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में एक है। ड्राइवर टोला कॉलोनी में प्रस्तावित स्थल राष्ट्रीय राजमार्ग 131-ए सहित शहर के प्रमुख स्थलों के नजदीक है।’’

आरएलडीए द्वारा जारी बयान में कहा गया कि पूरे भूखंड क्षेत्र को दो भागों में विभाजित किया गया है। भाग-ए की लगभग 8170 वर्गमीटर भूमि का उपयोग रेलवे कॉलोनी पुनर्विकास के लिए किया जाएगा, जबकि 17746 वर्गमीटर भूमि वाला भाग-बी, आवासीय विकास के लिए 99 वर्ष की अवधि के लिए चयनित बोलीदाता को लीज पर दिया जाएगा।

भाषा अनवर अमित पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments