scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशअर्थजगतआईडीआरसीएल में केनरा, एसबीआई, पीएनबी और यूनियन बैंक की हिस्सेदारी घटकर पांच प्रतिशत पर

आईडीआरसीएल में केनरा, एसबीआई, पीएनबी और यूनियन बैंक की हिस्सेदारी घटकर पांच प्रतिशत पर

Text Size:

नयी दिल्ली, 31 मार्च (भाषा) भारत ऋण समाधान कंपनी लिमिटेड (आईडीआरसीएल) में सार्वजानिक क्षेत्र के चार बैंकों……स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (एसबीआई), केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) और यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया की हिस्सेदारी घटकर पांच-पांच प्रतिशत रह गई है।

बैड बैंक या राष्ट्रीय संपत्ति पुनर्गठन कंपनी लिमिटेड (एनएआरसीएल) इन बैंकों के बही-खातों को साफ-सुथरा करने में मदद करने को उनका डूबा कर्ज लेगी, जबकि आईडीआरसीएल इन कर्ज की ऋण समाधान प्रक्रिया को संभालेगी।

बैंकों ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि एनएआरसीएल के ताजा तरजीही आवंटन के साथ केनरा बैंक की हिस्सेदारी घटकर पांच प्रतिशत पर आ गई है। पहले सह 14.90 प्रतिशत थी।

हिस्सेदारी में कमी मौजूदा शेयरधारकों को तरजीही आधार पर नए शेयर जारी करने के कारण हुई है।

इसके अलावा ऋण समाधान कंपनी में पीएनबी बैंक की हिस्सेदारी भी 11.8 प्रतिशत से और यूनियन बैंक की हिस्सेदारी 12.30 प्रतिशत से घटाकर पांच-पांच फीसदी रह गई है।

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक एनएआरसीएल में 51 प्रतिशत और ऋण प्रबंधन कंपनी आईडीआरसीएल में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी रखेंगे।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments