scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशअर्थजगतसरकार ने दूरसंचार कंपनियों से कॉल लगने से पहले कोविड संबंधी घोषणाओं को बंद करने को कहा

सरकार ने दूरसंचार कंपनियों से कॉल लगने से पहले कोविड संबंधी घोषणाओं को बंद करने को कहा

Text Size:

नयी दिल्ली, 31 मार्च (भाषा) दूरसंचार विभाग ने दूरसंचार परिचालकों से कॉल लगने से पहले कोविड के बारे में घोषणा और ‘कॉलर ट्यून’ को बंद करने को कहा है। दूरसंचार सेवाप्रदाता कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिये कॉल लगने से पहले इसके बारे में रिकॉर्ड की गयी घोषणा को चलाते हैं और ‘कॉलर ट्यून’ बजाते हैं। इसमें लोगों को महामारी के दौरान एहतियात बरतने और टीका लगवाने के बारे में कहा जाता है।

दूरसंचार विभाग ने 29 मार्च को एक परिपत्र में उन निर्देशों का उल्लेख किया जो परिचालकों को कॉल लगने से पहले कोरोना से जुड़ी घोषणाओं और ‘कॉलर ट्यून’ के कार्यान्वयन के लिये जारी किये गये थे।

विभाग के अनुसार, इस संबंध में तत्काल प्रभाव से ‘कॉलर ट्यून’ को वापस लेने को लेकर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की स्वीकृति मिल गयी है।

इसके अनुसार, दूरसंचार सेवाप्रदाताओं को समय-समय पर विभाग की तरफ से जारी सभी कोरोना घोषणाओं और ‘कॉलर ट्यून्स’ को वापस लेने के लिए कहा गया है।

सरकार को प्रतिवेदन मिले थे कि घोषणाओं का उद्देश्य पूरा हो गया है। और अब इसे हटाया जा सकता है क्योंकि इसकी वजह से आपात स्थिति के दौरान महत्वपूर्ण कॉल में देरी होती है।

भाषा

रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments