scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशहरियाणा बोर्ड परीक्षा के पहले दिन ही 12वीं कक्षा का हिंदी का प्रश्न पत्र लीक

हरियाणा बोर्ड परीक्षा के पहले दिन ही 12वीं कक्षा का हिंदी का प्रश्न पत्र लीक

Text Size:

भिवानी, 30 मार्च (भाषा) हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा के हिन्दी का प्रश्न पत्र कथित तौर पर लीक होने की खबर है।

बोर्ड की तरफ से मामला दर्ज करने के लिए पुलिस में शिकायत की गई है।

बोर्ड के चेयरमैन डा. जगबीर सिंह ने बताया कि अपराह्र लगभग साढ़े 12 बजे उन्हें प्रश्न पत्र लीक होने का पता चला। उन्होंने बताया कि मंढौली में एक वैन में छापा मारा गया तो वहां पर निजी स्कूल के अध्यापक पकड़े गए।

उन्होंने बताया कि उनके पास से मोबाइल भी बरामद हुए जिसमें प्रश्न पत्र था। उन्होंने बताया कि प्रश्न पत्र कहां से आया, पुलिस अभी उनसे पूछताछ करेगी।

सिंह ने बताया कि उनकी तरफ से मामला दर्ज कर दिया गया हैं।

इस मामले में बहल थाना प्रभारी हरिओम ने बताया कि बोर्ड की तरफ से तीन मोबाइल फोन पुलिस को सौंपे गए हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में शिकायत मिली है और जांच जारी है।

भाषा सं

राजकुमार देवेंद्र उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments