नयी दिल्ली, 30 मार्च (भाषा) कांग्रेस की तेलंगाना इकाई के नेताओं ने बुधवार को पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की और पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत राज्य में कुल 40 लाख सदस्य बनाए जाने के बारे में उन्हें जानकारी दी।
तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी, प्रभारी मणिकम टैगोर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष उत्तम कुमार रेड्डी, कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद अजहरुद्दीन और कई अन्य नेता मौजूद थे।
तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस के मुताबिक, उसने पार्टी की सदस्यता लेने वालों का दो लाख रुपये का बीमा करवाया है। राहुल गांधी और प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने आज बीमा की प्रीमियम राशि का चेक भी ‘न्यू इंडिया इंश्योरेंश’ के पदाधिकारियों को सौंपा।
मणिकम टैगोर ने ट्वीट किया, ‘‘कांग्रेस नेता राहुल गांधी जी और तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने 40 लाख सदस्यों के बीमा की प्रीमियम राशि का चेक ‘न्यू इंडिया इंश्योरेंस’ को सौंपा। कांग्रेस पहली ऐसी राष्ट्रीय पार्टी है जिसने अपने सदस्यों का बीमा कराया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी ने कांग्रेस को अपना परिवार बताया। हम तेलंगाना में विपक्ष में हैं। राज्य, जिला और मंडल स्तर के नेताओं ने इसमें योगदान दिया है।’’
सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में राहुल गांधी ने तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस के नेताओं से कहा कि वे किसानों के लिए आवाज उठाते रहें।
सूत्रों ने यह भी बताया कि राहुल गांधी अगले महीने तेलंगाना का दौरा भी कर सकते हैं।
उधर, राहुल गांधी ने कांग्रेस के गोवा प्रभारी दिनेश गुंडुराव, चुनाव पर्यवेक्षक पी चिदंबरम के साथ भी बैठक की।
सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में गोवा विधानसभा चुनाव में हार के संदर्भ में चर्चा हुई।
भाषा हक
हक दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.