scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशअर्थजगतपरियोजना निगरानी समूह ने 2021-22 में 374 परियोजनाओं की समीक्षा की

परियोजना निगरानी समूह ने 2021-22 में 374 परियोजनाओं की समीक्षा की

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 मार्च (भाषा) परियोजना निगरानी समूह (पीएमजी) ने चालू वित्त वर्ष 2021-22 में उच्च प्रभाव डालने वाली 17 लाख करोड़ रुपये की 374 परियोजनाओं की समीक्षा की। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पीएमजी 500 करोड़ रुपये से अधिक निवेश वाली बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में मुद्दों के समाधान के लिए एक विशिष्ट संस्थागत व्यवस्था है। इन मुद्दों का समाधान राज्यों और केंद्र सरकार के मंत्रालयों के साथ नियमित समीक्षा बैठकों के जरिये किया जाता है।

मंत्रालय ने कहा कि फिलहाल पीएमजी क्रियान्वयन के तहत 1,362 परियोजनाओं की निगरानी कर रहा है। इनमें 47.55 लाख करोड़ रुपये का निवेश अनुमानित है। ये परियोजनाएं सड़क, परिवहन और राजमार्ग, रेलवे, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्रों से संबंधित हैं।

वित्त वर्ष 2021-22 में 19.6 लाख करोड़ रुपये के निवेश मूल्य की 787 परियोजनाओं को पीएमजी पर निगरानी के लिए लाया गया था। वहीं 1.25 लाख करोड़ रुपये के निवेश मूल्य वाली 44 परियोजनाओं को चालू किया गया।

भाषा अजय अजय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments