scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशअर्थजगतचुनावी बांड की बिक्री एक अप्रैल से होगी शुरू

चुनावी बांड की बिक्री एक अप्रैल से होगी शुरू

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 मार्च (भाषा) सरकार ने बुधवार को चुनावी बांड की 20वीं किस्त जारी करने को मंजूरी दे दी। बांड बिक्री के लिये एक अप्रैल से 10 अप्रैल तक खुलेगा।

राजनीतिक चंदे में पारदर्शिता लाने के प्रयासों के तहत राजनीतिक दलों को दिये गये नकद चंदे के विकल्प के रूप में चुनावी बांड पेश किया गया है। हालांकि, विपक्षी दल इस तरह के बांड के जरिये चंदे में कथित रूप से पारदर्शिता की कमी को लेकर चिंता जताते रहे हैं।

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘ भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को उसकी 29 अधिकृत शाखाओं के जरिये 20वें चरण की बिक्री को लेकर बांड जारी करने और उसे भुनाने के लिये अधिकृत किया गया है। यह बिक्री एक अप्रैल से 10 अप्रैल, 2022 तक होगी।’’

एसबीआई की ये 29 शाखाएं लखनऊ, शिमला, देहरादून कोलकाता, गुवाहाटी, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, पटना, नयी दिल्ली, चंडीगढ़, श्रीनगर, गांधीनगर, भोपाल, रायपुर और मुंबई जैसे शहरों में हैं।

इस साल के अंत में गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं।

योजना के प्रावधानों के अनुसार, चुनावी बांड किसी भी भारतीय नागरिक या देश में स्थापित या गठित इकाइयां खरीद सकती हैं। पिछले लोकसभा या विधानसभा चुनावों में कम-से-कम एक प्रतिशत वोट हासिल करने वाले पंजीकृत राजनीतिक दल चुनावी बांड प्राप्त करने के पात्र हैं।

इससे पहले, बांड बिक्री की 19वीं किस्त एक जनवरी से 10 जनवरी, 2022 तक हुई थी।

भाषा

रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments