scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशरक्षा मंत्रालय ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के साथ 3,102 करोड़ रु के समझौतों पर हस्ताक्षर किये

रक्षा मंत्रालय ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के साथ 3,102 करोड़ रु के समझौतों पर हस्ताक्षर किये

Text Size:

बेंगलुरु, 30 मार्च (भाषा) रक्षा मंत्रालय ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) की बेंगलुरु और हैदराबाद इकाई के साथ 3,102 करोड़ रुपये के दो समझौतों पर हस्ताक्षर किये हैं। रक्षा मंत्रालय और बीईएल-बेंगलुरु ने भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों के लिए ‘उन्नत इलेक्ट्रॉनिक युद्धक’ (ईडब्ल्यू) सूट की आपूर्ति के वास्ते समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं।

बीईएल ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि इस करार की अनुमानित लागत 1,993 करोड़ रुपये है। बयान में कहा गया कि उन्नत ईडब्ल्यू प्रणाली की आपूर्ति से युद्ध के दौरान भारतीय वायु सेना के विमान की क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। इस ईडब्ल्यू सूट को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है।

रक्षा मंत्रालय ने भारतीय वायु सेना के लिए बीईएल-हैदराबाद के साथ ‘इंस्ट्रूमेंटेड इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर रेंज’ (आईईडब्ल्यूआर) के वास्ते भी करार पर हस्ताक्षर किये हैं। बयान में कहा गया कि इस समझौते से वायु सेना की भविष्य में युद्ध लड़ने की क्षमता में वृद्धि होगी। इस करार की अनुमानित लागत 1,109 करोड़ रुपये है।

भाषा यश नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments