scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमदेशयूक्रेन रूस संकट में भारत की स्थिति पर बोले कांग्रेस नेता शशि थरूर- ये मुश्किल दौर है लेकिन हमारी स्थिति साफ है

यूक्रेन रूस संकट में भारत की स्थिति पर बोले कांग्रेस नेता शशि थरूर- ये मुश्किल दौर है लेकिन हमारी स्थिति साफ है

मीटल की ट्रैवलिंग फ़ोटोग्राफ़र की यादें 'कीव और ल्वीव की खुशहाल देश और शोर शोरशराबे वाले सड़कों को दिखाती हैं जिसे मीटल ने अपनी 9 दिन के यात्रा के दौरान कैप्चर किया.

Text Size:

नई दिल्ली: यूक्रेन और रूस के बीच पिछले एक महीनें से युद्ध जारी है. यूक्रेन की राजधानी कीव, शहर लवीव और खारकीव पर रूसी सेना मिसाइल से हमले कर रही है. यूक्रेन के कई शहर पूरी तरह से तबाह हो गए हैं. एक खूबसूरत शहर यूक्रेन 24 फरवरी 2022 से पहले कितना खूबसूरत था. वहां की इमारतें, चर्च, सड़कें, बाजार कितने गुलजार थे  कैसा था ये देश कुछ झलकियां आपको देखने को मिल सकती है इंडिया हैबीटेट सेंटर के ओपन पाल्म में लगी एक प्रदर्शनी में. इस प्रदर्शनी का उद्घाटन किया कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसबा सदस्तय शशि थरूर ने.

थरूर ने कहा, ‘यूक्रेन-रूस संघर्ष पर भारत अपने कूटनीतिक रुख पर बातचीत करने में बहुत ‘जटिल और चुनौतीपूर्ण दौर’ से गुजरा है.’

उन्होंने कहा कि अन्य देशों के साथ उसके कई हितों के कारण देश ‘एक तरह से मुश्किल स्थिति में है, जिसमें छोटी-सी गलती के भी बहुत बुरे परिणाम हो सकते हैं.’

शशि थरूर ने कहा, ‘भारत, यूक्रेन-रूस संकट पर अपने रुख पर बातचीत में बहुत जटिल और चुनौतीपूर्ण दौर से गुजरा है. इसमें कोई शक नहीं है कि भारत अपने पहले ही बयान में ऐसा कुछ भी कहने के लिए तैयार नहीं दिखा था जिससे रूस को परेशानी होती.’ थरूर ने रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव की इस सप्ताह भारत की संभावित यात्रा पर कहा, ‘उनके पास बचाव के लिए कठिन वजह होगी और मुझे भरोसा है कि नई दिल्ली में वह जो बातचीत करने जा रहे हैं, वह काफी दिलचस्प होगी.’

जनवरी में ही एक हफ्ते के लिए ‘यूक्रेन घूमने गई अवंतिका मीटल ने कहा ‘यूक्रेन अनकही झलकियों की फोटो गैलरी लगा कर बताया कि किस तरह एक खूबसूरत देश अब खंडर बन रहा है. रूस के हमले क बाद किस तरह यूक्रेन में सब नष्ट हो रहा है.

मीटल की ट्रैवलिंग फ़ोटोग्राफ़र की यादें ‘कीव और ल्वीव की खुशहाल देश और शोर शोरशराबे वाले सड़कों को दिखाती हैं जिसे मीटल ने अपनी 9 दिन के यात्रा के दौरान कैप्चर किया.

कैसा होगा अब लवीव और कीव

गैलरी का उद्घाटन करते हुए कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर ने कहा, मीटल ने यहां के लोगों के लिए यूक्रेन की फोटो लाई जो वहां नहीं गए हैं. उनकी एक बहुत ही दिलचस्प आंख भी है. यूक्रेन की ये तस्वीरें आकर्षक है क्योंकि हम नहीं जानते कि इन तस्वीरों में से कोई भी इमारत अभी भी खड़ी है या नहीं.

थरूर आगे बोले, ‘कौन जानता था यह खूबसूरत भूमि उथल-पुथल में डूब जाएगी? टेलीविजन ने हमें यूक्रेन में तबाही दिखाई है, ये कुछ ऐसी तस्वीरें हैं, जो वास्तव में ऐसा महसूस कराती हैं जैसे कोई यूक्रेन में उस सड़क पर, मेहराब के नीचे, या पत्ती पेड़ के साथ झूम रही है, कुछ तस्वीरें हैं जो ऐसा महसूस कराती हैं जैसे कोई खिड़की से बाहर देख रहा हो.

थरूर ने कहा, ‘यूक्रेन से हमें पहले कुछ सप्ताहों में 23,000 भारतीय नागरिकों को निकालना पड़ा, जिनमें ज्यादातर छात्र थे.’

कांग्रेस सांसद ने कहा, ‘संयुक्त राष्ट्र में मतदान से अनुपस्थित रहते हुए अपने बयानों में हम अपने सिद्धांतों को दोहराने में अधिक मुखर रहे हैं और हमारी कूटनीति ने उन विविध हितों को ध्यान में रखा है, जिनकी हमें देखभाल करनी है.’ उन्होंने कहा, ‘हम क्वाड के सदस्य हैं.’

प्रदर्शनी में स्पाइस जेट के चेयरमैन और एमडी अजय सिंह ने बताया कि जब हमारी फ्लाइट जब युद्ध ग्रस्त क्षेत्र पहुंचे ये हमारे लिए भी पहला मौका था. अजय सिंह ने कहा वहां लोगों तक पर बम गिराए जा रहे थे.वहां पर फंसे हुए लोगों के पास उनके पालतू जानवर भी थे जो वे लाना चाहते थे लेकिन विदेश मंत्रालय ने इसपर रोक लगा दी थी. लेकिन बाद में उन्होंने आदेश दिया.

प्रदर्शनी के दौरान बिकी फोटो को यूक्रेन में राहत कार्यों में लगाया जाएगा. प्रदर्शनी इंडिया हैबिटेट सेंटर में 31 मार्च तक चलेगी.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोक सभा सदस्य शशि थरूर/ फोटो- आशा शाह, दिप्रिंट
‘यूक्रेन अनकही झलकियो- फोटो- आशा शाह, दिप्रिंट
‘यूक्रेन अनकही झलकियो- फोटो- आशा शाह, दिप्रिंट
‘यूक्रेन अनकही झलकियो- फोटो- आशा शाह, दिप्रिंट

यह भी पढ़े: ‘भजन, योग और दिन में दो बार खाना’: कैसा है पद्म श्री पाने वाले 125 साल के योग गुरु शिवानंद का जीवन


share & View comments