गुवाहाटी, 29 मार्च (भाषा) असम विधानसभा ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए इस महीने की शुरुआत में पेश बजट को मंगलवार को ध्वनिमत से पारित कर दिया।
सदन ने 1,19,551.06 करोड़ रुपये के बजट के लिए असम विनियोग विधेयक, 2021 को पारित किया।
असम की वित्त मंत्री अजंता नियोग ने 16 मार्च को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 600.36 करोड़ रुपये के घाटे वाला बजट पेश किया था।
उन्होंने अपने बजट भाषण में कहा था, ‘‘वित्त वर्ष 2022-23 के बजट अनुमान में संचित निधि के तहत 1,19,027.95 करोड़ रुपये की प्राप्ति की उम्मीद है। लोक लेखा और आकस्मिक कोष के तहत प्राप्तियों को जोड़ने के बाद कुल राशि 2,83,914.78 करोड़ रुपये बनती है।’’
इसके अलावा अगले वित्त वर्ष में 2,83,494.64 करोड़ रुपये के कुल व्यय का अनुमान है।
उन्होंने बताया कि इस लिहाज से 420.14 करोड़ रुपये का अधिशेष बनता है। लेकिन शुरुआती घाटा 1,020.50 करोड़ रुपये है। इस तरह 2022-23 में 600.36 करोड़ रुपये के बजट घाटे का अनुमान है।
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.