scorecardresearch
Sunday, 12 January, 2025
होमदेशअर्थजगतअमेजन ने तमिलनाडु में नया कार्यालय शुरू किया

अमेजन ने तमिलनाडु में नया कार्यालय शुरू किया

Text Size:

चेन्नई, 29 मार्च (भाषा) ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी अमेजन ने तमिलनाडु में नए कार्यालय की स्थापना के साथ राज्य में अपनी उपस्थिति को मजबूत किया है।

अमेजन ने मंगलवार को कहा कि देश में यह उसकी दूसरी सबसे बड़ी और राज्य में चौथी सुविधा है, जिसमें लगभग 6,000 कर्मचारी काम कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने औपचारिक रूप से शहर में 8.3 लाख वर्ग फुट क्षेत्रफल में फैली इस सुविधा का उद्घाटन किया।

अमेजन ने वर्ष 2005 में 50 लोगों के साथ तमिलनाडु में अपने कारोबार शुरू किया था और वर्तमान में राज्य में कंपनी के 14,000 से अधिक कर्मचारी हैं।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments