scorecardresearch
Saturday, 5 October, 2024
होमदेशराजस्थान : हड़ताल से बैंकों के कामकाज पर आंशिक असर

राजस्थान : हड़ताल से बैंकों के कामकाज पर आंशिक असर

Text Size:

जयपुर, 28 मार्च (भाषा) केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ हजारों श्रमिकों की दो दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का सोमवार को राजस्थान में बैंकिंग सेवाओं पर आंशिक असर रहा।

अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ, अखिल भारतीय बैंक अधिकारी संघ और भारतीय बैंक कर्मचारी संघ के आह्वान पर बैंक कर्मचारियों ने यहां खासा कोठी सर्किल पर प्रदर्शन किया और नारे भी लगाए।

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के राज्य संयोजक महेश मिश्रा ने कहा, “नौ में से केवल तीन बैंक यूनियनों ने हड़ताल का आह्वान किया था। इसलिए बैंकिंग सेवाएं ज्यादा प्रभावित नहीं हुईं।”

उन्होंने कहा, “राज्य में बैंक खुले रहे। यूनियनों ने बैंकों के निजीकरण का विरोध किया है। उन्होंने पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की भी मांग की है।”

मिश्रा ने बताया कि नकद की जमा-निकासी, चेक निकासी आदि जैसी सेवाएं सामान्य रहीं, क्योंकि सभी कर्मचारी हड़ताल पर नहीं थे।

भाषा

पृथ्वी पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments