scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशअर्थजगतरुचि सोया के एफपीओ को अंतिम दिन 3.60 गुना अभिदान

रुचि सोया के एफपीओ को अंतिम दिन 3.60 गुना अभिदान

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 मार्च (भाषा) रुचि सोया इंडस्ट्रीज के 4,300 करोड़ रुपये के अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) को सोमवार को अंतिम 3.60 गुना अभिदान मिला।

कंपनी का एफपीओ 24 मार्च को खुला था। कंपनी ने एंकर निवेशकों से 1,290 करोड़ रुपये जुटाए थे।

कंपनी की 4.89 करोड़ शेयरों की पेशकश पर 17.60 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।

बीएसई पर उपलब्ध पर आंकड़ों के अनुसार, पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के खंड को 2.20 गुना जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 11.75 गुना अभिदान मिला।

आंकड़ों के अनुसार, खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित खंड को 90 प्रतिशत अभिदान मिला। कंपनी ने एफपीओ के लिए मूल्य दायरा 615-650 रुपये प्रति शेयर रखा था।

बाबा रामदेव के स्वामित्व वाली पतंजलि आयुर्वेद की इकाई रुचि सोया इंडस्ट्रीज भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (सेबी) के न्यूनतम 25 प्रतिशत सार्वजनिक शेयरधारिता मानदंड को पूरा करने के लिए यह एफपीओ लेकर आई है। कंपनी एफपीओ के जरिये जुटने वाली राशि का इस्तेमाल रुचि सोया के सावधि ऋण को उतारने के लिए करेगी।

गौरतलब है कि पतंजलि ने 2019 में दिवालिया प्रक्रिया के तहत 4,350 करोड़ रुपये में रुचि सोया का अधिग्रहण किया था।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments