scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशअर्थजगतजीएसआई, एमईसीएल ने राज्यों को 25 खनिज ब्लॉकों की भूवैज्ञानिक रिपोर्ट सौंपी

जीएसआई, एमईसीएल ने राज्यों को 25 खनिज ब्लॉकों की भूवैज्ञानिक रिपोर्ट सौंपी

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 मार्च (भाषा) भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) और खनिज अन्वेषण निगम लिमिटेड (एमईसीएल) ने राज्य सरकारों को पन्ना, ग्लैकोनाइट और पोटाश जैसे खनिजों के 25 ब्लॉकों की भूवैज्ञानिक रिपोर्ट प्रस्तुत की है। अब राज्य इन ब्लॉकों की नीलामी के लिए प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं। यह जानकारी संसद को सोमवार को दी गयी।

खान मंत्री प्रह्लाद जोशी ने राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि जिन नए खनिजों की खोज की गई है उनमें पन्ना, ग्लैकोनाइट, पोटाश, मोलिब्डेनम, प्लैटिनम ग्रुप ऑफ एलिमेंट्स (पीजीई) और एंडलुसाइट शामिल हैं।

जोशी ने कहा, ‘‘भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण और खनिज अन्वेषण निगम लिमिटेड ने राज्य सरकारों को उपर्युक्त खनिजों के 25 ब्लॉकों की भूवैज्ञानिक रिपोर्ट प्रस्तुत की है। 15 मार्च, 2022 को, दूसरी अनुसूची में संशोधन को इन खनिजों पर रॉयल्टी की दरों को निर्दिष्ट करते हुए अधिसूचित किया गया है। अब राज्य इन ब्लॉकों की नीलामी की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं।’’

जोशी ने कहा कि पोटाश और ग्लैकोनाइट मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु में पीजीई, केरल और तमिलनाडु में मोलिब्डेनम में पाए जाते हैं।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments