scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशलोकसभा में अगले कुछ दिनों में यूक्रेन युद्ध और महंगाई पर चर्चा होगी

लोकसभा में अगले कुछ दिनों में यूक्रेन युद्ध और महंगाई पर चर्चा होगी

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 मार्च (भाषा) लोकसभा में अगले कुछ दिनों में रूस-यूक्रेन युद्ध और ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी पर चर्चा हो सकती है।

संसद के कुछ सदस्यों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सरकार ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अध्यक्षता में हुई कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) की बैठक में यूक्रेन युद्ध और महंगाई पर चर्चा कराने की विपक्ष कर मांग पर सहमति जताई है।

बैठक में मौजूद रहे इन सांसदों ने कहा कि इन दोनों विषयों पर लोकसभा में नियम 193 के तहत चर्चा होगी।

एक सांसद ने कहा कि यूक्रेन संकट पर इस सप्ताह चर्चा होगी, जबकि महंगाई के मुद्दे पर अगले सप्ताह चर्चा होगी।

उन्होंने कहा कि चर्चा के लिए तिथि और समय के बारे में अभी फैसला नहीं हुआ है।

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि उन्होंने बीएसी की बैठक में इन दो विषयों पर चर्चा का प्रस्ताव दिया, जिस पर सरकार ने सहमति जताई।

भाषा हक

हक दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments