नयी दिल्ली, 28 मार्च (भाषा) एचएमए एग्रो इंडस्ट्रीज ने 480 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए बाजार नियामक सेबी के पास शुरूआती दस्तावेज जमा किये हैं।
कंपनी आईपीओ के तहत 150 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी करेगी और इसके प्रवर्तक 330 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाएंगे।
दस्तावेज के अनुसार, बिक्री पेशकश में वाजिद अहमद द्वारा 120 करोड़ रुपये तक के शेयर और गुलजार अहमद, मोहम्मद महमूद कुरैशी, मोहम्मद अशरफ कुरैशी और जुल्फीकार अहमद कुरैशी द्वारा 49-49 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर शामिल हैं। इसके अलावा परवेज आलम 14 करोड़ रुपये के शेयर बिक्री पेशकश के अंतर्गत रखेंगे।
कंपनी 135 करोड़ रुपये की शुद्ध आय का उपयोग कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं के साथ-साथ सामान्य कंपनी उद्देश्य के लिए करेगी।
एचएमए एग्रो इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2020-21 में 73 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। जबकि परिचालन आय 1,720 करोड़ रुपये थी।
आगरा की कंपनी फ्रोजन मांस के निर्यात से जुड़ी है।
भाषा रिया रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.