scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशअर्थजगतयात्रा ऑनलाइन ने आईपीओ दस्तावेज जमा कराए, 750 करोड़ रुपये जुटाएगी

यात्रा ऑनलाइन ने आईपीओ दस्तावेज जमा कराए, 750 करोड़ रुपये जुटाएगी

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 मार्च (भाषा) यात्रा सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनी यात्रा ऑनलाइन लिमिटेड ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास दस्तावेज (डीआरएचपी) जमा कराए हैं। आईपीओ के तहत कंपनी 750 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

यात्रा ने रोहित भसीन, दीपा मिश्रा हैरिस और पूर्व नौकरशाह अजय नारायण झा को गैर-कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक के रूप में नियुक्त करने की भी घोषणा की है।

यात्रा ने बयान में कहा, ‘‘कंपनी ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए दस्तावेज दाखिल किए हैं। आईपीओ के तहत कंपनी 750 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी और 93,28,358 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाएगी।’’

ओएफएस के तहत कंपनी की प्रवर्तक टीएचसीएल द्वारा 88,96,998 शेयरों की पेशकश की जाएगी।

यात्रा ऑनलाइन लिमिटेड के पूर्णकालिक निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ध्रुव श्रृंगी ने आईपीओ योजनाओं पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘‘प्रस्तावित पेशकश और सूचीबद्धता से हमें अपनी वृद्धि योजनाओं को तेज करने में मदद मिलेगी। कोविड-19 अंकुशों में ढील के बाद अब यात्रा और पर्यटन उद्योग पुनरुद्धार की राह पर है।’’

तीन स्वतंत्र निवेशकों की नियुक्ति पर उन्होंने कहा, ‘‘अपने अनुभव के आधार पर तीनों कंपनी के लिए मूल्यवान संपत्ति साबित होंगे।’’

भाषा रिया रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments