मुंबई, 28 मार्च (भाष) टाटा कैपिटल की निजी इक्विटी इकाई ने स्वास्थ्य सेवा कंपनियों में निवेश के लिए 955 करोड़ रुपये का वित्तपोषण जुटाया है।
टाटा कैपिटल ने सोमवार को एक बयान में कहा कि टाटा कैपिटल हेल्थकेयर फंड-दो (टीसीएचएफ दो) ने 955 करोड़ रुपये (12.6 करोड़ डॉलर) की निवेशक प्रतिबद्धताओं के साथ अपने कोष का वित्तपोषण पूरा कर लिया है।
टाटा कैपिटल हेल्थकेयर ने 2012 में वित्तपोषण के पहले दौर में 411 करोड़ रुपये जुटाए थे।
कंपनी ने वित्तपोषण के दूसरे दौर में कुछ वैश्विक फार्मा, चिकित्सा उपकरण कंपनियों समेत घरेलू और अंतरराष्ट्रीय वित्तीय एवं रणनीतिक संस्थानों से निवेश की प्रतिबद्धताएं हासिल की हैं।
टाटा कैपिटल हेल्थकेयर की प्रबंध भागीदार वी. चंद्रमौली ने कहा कि टीसीएचएफ-दो के जरिये उन स्वास्थ्य सेवा और जीवन विज्ञान से संबंधित कंपनियों में इक्विटी हासिल की जायेगी, जिनकी भारतीय बाजार में अच्छी मौजूदगी है।
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.