scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशदिल्ली सरकार ने रात्रिकालीन अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिये योजना बनाई

दिल्ली सरकार ने रात्रिकालीन अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिये योजना बनाई

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 मार्च (भाषा) दिल्ली सरकार शहर की रात्रिकालीन अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए उदार नीतिगत कदम उठाने पर विचार कर रही है ,ताकि खान-पान और आतिथ्य क्षेत्र में आरामपूर्वक कामकाज हो सके। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए बजट में ‘क्लाउड किचन’ के लिए भूमि उपलब्ध कराने, प्रमुख खाद्य केंद्रों का पुनर्विकास और राष्ट्रीय राजधानी में एक खाद्य ट्रक नीति लाने जैसे उपायों की घोषणा की।

दिल्ली सरकार की नयी आबकारी नीति के तहत होटल, क्लब और रेस्तरां में बार को देर रात तक खुले रहने की अनुमति देने सहित आतिथ्य क्षेत्र को बढ़ावा देने की भी योजना है।

दिल्ली के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ”हमने रात्रिकालीन अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए हैं, जिसमें शहर में ‘फूड ट्रक पॉलिसी’ और ‘फूड हब’ विकसित करना शामिल है। इस संबंध में आने वाले दिनों में कई अन्य पहल की जाएंगी।”

उन्होंने कहा कि खाद्य ट्रक, रेस्तरां और फिल्म नीतियां भी राष्ट्रीय राजधानी में ‘नाइटलाइफ’ को बढ़ावा देंगी।

एक अन्य अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र योजना बोर्ड ने अपने क्षेत्रीय मसौदा योजना 2041 में दिल्ली से सटे राज्यों को इसके लिए सुविधाओं और बुनियादी ढांचे को विकसित करके रात्रिकालीन अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहित करने का सुझाव दिया है।

भाषा

जोहेब दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments