scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेश‘मन की बात’ में त्रिपुरा से कटहल के निर्यात का जिक्र करने के लिए बिप्लब ने मोदी का आभार जताया

‘मन की बात’ में त्रिपुरा से कटहल के निर्यात का जिक्र करने के लिए बिप्लब ने मोदी का आभार जताया

Text Size:

अगरतला, 27 मार्च (भाषा) त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने रविवार को ‘मन की बात’ की नवीनतम कड़ी में उत्तर-पूर्वी राज्य से कटहल के निर्यात का जिक्र करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया।

प्रधानमंत्री का मासिक रेडियो संबोधन कार्यक्रम “मन की बात” अक्टूबर 2014 में शुरू हुआ था। इसमें लड़कियों की शिक्षा की अहमियत, जलवायु परिवर्तन और नशीले पदार्थों की लत जैसे सामाजिक, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय निहितार्थ वाले मुद्दे शामिल किए गए हैं।

रविवार को कार्यक्रम की 87वीं कड़ी में मोदी ने भारत के 400 अरब डॉलर के निर्यात लक्ष्य को प्राप्त करने की ओर इशारा किया। उन्होंने कहा कि यह किसानों, कारीगरों, बुनकरों, इंजीनियरों, छोटे उद्यमियों और एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम) क्षेत्र द्वारा की गई कड़ी मेहनत के कारण ही संभव हुआ है।

इस बात पर प्रकाश डालते हुए कि नए उत्पादों की एक शृंखला नए देशों को भेजी जा रही है, प्रधानमंत्री ने कहा कि त्रिपुरा से विमान के जरिये ताजा कटहल का लंदन में निर्यात किया गया था।

कार्यक्रम को सुनने के बाद बिप्लब ने संवाददाताओं से कहा, “मैं एक यूरोपीय देश को किए गए कटहल के निर्यात का जिक्र करने के लिए प्रधानमंत्री का आभारी हूं। इससे राज्य के कटहल उत्पादक प्रोत्साहित होंगे।”

पहली बार उत्तर-पूर्वी राज्य ने लंदन को 350 कटहल का निर्यात किया था।

बिप्लब ने कहा कि यह पहली बार नहीं है, जब प्रधानमंत्री ने अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में त्रिपुरा के कृषि उत्पादों का उल्लेख किया है। उन्होंने कहा, “इससे पहले भी मोदी ने राज्य के एक अन्य कृषि उत्पाद अन्नानास का जिक्र किया था। हम त्रिपुरा के कृषि उत्पादों का पूरे देश के सामने उल्लेख करने के लिए प्रधानमंत्री के आभारी हैं।”

त्रिपुरा सरकार पहले ही अगले पांच वर्षों के लिए अन्नानास और कटहल मिशन शुरू करने की घोषणा कर चुकी है।

राज्य में लगभग 8,700 हेक्टेयर भूमि में कटहल की खेती होती है और पिछले साल इसकी पैदावार लगभग 2.56 लाख मीट्रिक टन थी।

भाषा पारुल नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments